जगदलपुर: बस्तर प्रवास के दौरान वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने बेसोली में आयोजित वन महोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पीपलवांड ग्र...
जगदलपुर: बस्तर प्रवास के दौरान वनमंत्री श्री केदार कश्यप ने बेसोली में आयोजित वन महोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने पीपलवांड ग्राम पंचायत निवासी किसान श्री सोन सिंह (पिता–पदम, उम्र 48 वर्ष) से अपील की कि वे वनभूमि पर किया गया अपना कब्जा छोड़ दें। मंत्री की अपील को स्वीकार करते हुए किसान सोन सिंह ने ग्रामवासियों के समक्ष लिखित रूप में कब्जा छोड़ा और भविष्य में ऐसा कार्य न करने की शपथ भी ली।
वनमंत्री श्री कश्यप ने सोन सिंह के इस कदम को अनूठी और अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने कहा—
सोन सिंह के इस निर्णय से अन्य ग्रामीण भी प्रेरित होंगे और स्वेच्छा से वनभूमि पर से कब्जा छोड़ेंगे। यह समाजहित में उठाया गया सराहनीय कदम है।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री केशव सहित ग्रामीणों ने सोन सिंह के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आर.सी. दुग्गा, वनमंडल अधिकारी उत्तम गुप्ता, उपवनमंडलाधिकारी आई.पी. बंजारे एवं भानपुरी परिक्षेत्र अधिकारी डॉ. प्रीतेश कुमार पांडे उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भी किसान की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से कब्जा छोड़ने की अपील की।
वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि ग्राम सभा की मांग के अनुरूप जल्द ही क्षेत्र में दो तालाबों का निर्माण, 125 एकड़ भूमि की फेंसिंग तथा मिश्रित वृक्षारोपण का कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों के लिए आजीविका एवं रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।



No comments