जगदलपुर: रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बजरंगदल ने परंपरा और सेवा का अनूठा संगम पेश करते हुए घायल और बीमार गौवंश की सेवा एवं संरक्षण का संकल्प...
जगदलपुर: रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बजरंगदल ने परंपरा और सेवा का अनूठा संगम पेश करते हुए घायल और बीमार गौवंश की सेवा एवं संरक्षण का संकल्प लिया। लगातार तीसरे वर्ष आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गौवंश के कल्याण के लिए आजीवन सेवा की शपथ ली और रक्षा सूत्र बांधा।
इस अवसर पर गौवंश को हरी सब्ज़ियों का भोज कराया गया, पुष्प वर्षा और गौ पूजन किया गया। कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया, बल्कि गौ संरक्षण की भावना को भी मजबूत किया। बजरंगदल ने संकल्प लिया कि यह सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा।
जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने बताया कि बस्तर जिले में किसी भी स्थान पर घायल गौवंश मिलने पर उन्हें गौशाला में लाकर उपचार दिया जाता है। सड़क पर मौजूद हजारों गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए संगठन द्वारा रेडियम बेल्ट बांधे गए हैं। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क पर खड़े या बैठे गौवंश को देखकर गति धीमी करें, ताकि उनकी जान सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में सांसद मीडिया प्रतिनिधि रोहन कुमार, नगर संयोजक भवानी चौहान, इंदर बघेल, देव यादव, पवन राजा, चकरी राव, सुदेश बघेल, किशन कुमार, शत्रुघ्न कश्यप, तमिश नायडू, अभिषेक साहू, मनीष भाटी, लक्ष्मी कांत पानिग्राही, नरसिंहा सिन्हा, संपत रावत, विक्रांत नाग, मनीष सिसोदिया समेत गौशाला के समर्पित गौ सेवक मौजूद रहे।
No comments