रायपुर :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण चार वर्षो तक निराकृत...
रायपुर :- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण चार वर्षो तक निराकृत नहीं किये जाने / लंबित रखे जाने पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति और मुख्य मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री से अविलम्ब हस्तक्षेप करने की मांग :- प्रदीप मिश्र
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारी गण के,,छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीय पेशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव शिरीष त्रिवेदी ने बताया कि पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के सेवानिवृत कर्मचारी वि वि मे 30 से 40 वर्षो तक वि वि में अपनी पूरी निष्ठा और
ईमानदारी से कार्य करता है सेवानिवृत्ति उपरांत उसका पेंशन प्रकरण उच्च शिक्षा विभाग चार चार वर्षो तक नहीं भेजने के लिए वि वि के जो भी जिम्मेदार नियोक्ता, अधिकारी अथवा कर्मचारी जिम्मेदार है उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
सेवानिवृत कर्मचारी सातवें वेतनमान लेकर सेवानिवृत होता है और उसका पेंशन / ग्रेच्युटी का निर्धारण छठवें वेतन मान के आधार पर किया जाता है विदित हो कि विगत चार वर्षो से पेंशन प्रकरण निराकृत नहीं होने से वह और उसका निर्दोष परिवार को दोहरे दंड झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सेवानिवृत कर्मचारी का परमानेंट पेंशन ऑर्डर पी पी ओ
जारी छठवें वेतन मान के आधार पर होने से उनको ग्रेच्युटी दस लाख रुपये मिलता है सेवानिवृत कर्मचारी उसे 5 साल के लिए यदि फिक्स डिपॉजिट कर देता तो उसे कम से कम 15 लाख रुपये मिलेंगे इस हानि की भरपाई कौन करेगा।
वि वि अपने सेवानिवृत कर्मचारियों को 90% पेंशन राहत जीवीकोपार्जन के लिए देता है इसके लिए वि वि के माननीय कुलपति / कुल सचिव जी को धन्यवाद देते हुए उनकाआभार व्यक्त करते हैं।
सेवानिवृत कर्मचारी को 90% राहत पेंशन देने से वि वि को लाखों रुपयों के ब्याज की हानि / क्षति हो रही है सही समय में पेंशन प्रकरण का निपटारा होने से वि वि का पैसा और समय दोनों बचेगा और सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी और उसके परिवार को वि वि के चक्कर पे चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।
इसी कडी मे डा रामानुज शर्मा जी, श्री तीर्थ राम यादव, गणेश सोना, गोरा चंद बघेल चार वर्षो से इन चारों का पेंशन प्रकरण निराकृत होने का इंतजार कर रहा है डा मीता झा /श्री बी पी भंवर क्रमशह विगत आठ / चार माह से पेंशन प्रकरण निराकृत होने और उनका स्वम का अंश दान राशि सी पी एफ़ की राशि और अर्जित अवकाश नगदीकरण राशि आठ माह से वि वि भुगतान नहीं कर रहा है इसके लिए कौन जिम्मेदार है श्री हरीश पांडे एक साल से इंतजार कर रहे हैं श्री प्रदीप शर्मा जी ग्यारह माह तक पेंशन प्रकरण निराकृत कराने का प्रयास करते करते उनका आकस्मिक निधन भी हो गया श्री बी पी भंवर वि वि यंत्री चार माह से पेंशन प्रकरण निराकृत होने का इंतजार कर रहे हैं।
कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण सी पी एफ / अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि और पेंशन प्रकरण निराकृत कराने के लिए प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय और छत्तीसगढ़ शासन और हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्य मंत्री और आप ही उच्च शिक्षा मंत्री भी हैं आप के सुशासन तिहार के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए वि वि पेंशन शिविर लगा कर सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण निराकृत करायें इसके साथ साथ वि वि के माननीय कार्य परिषद सदस्यों से निवेदन / हस्तक्षेप करने की मांग की और माननीय कार्य परिषद की स्वीकृति प्रत्याशा में कुलपति / अध्यक्ष माननीय कार्य परिषद को स्थायी रूप से भुगतान करने के लिए अधिकारिक रूप से अधिकृत करते हुए उन्हे विशेष अधिकार दिये जाने की मांग / निवेदन माननीय कार्य परिषद के सम्माननीय समस्त सदस्यों से करते हुए तदाशय का पत्र वि वि के कुलपति /कुलसचिव और माननीय कार्य परिषद के समस्त सदस्यों को दिया गया।
इसके साथ ही वि वि के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका का पूर्ण परीक्षण कर आयुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन 31 अगस्त तक भेजा जाय।
अन्यथा सेवानिवृत कर्मचारियों को विवश होकर हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी वि वि प्रशासन की होगी।
छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीय पेशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, सचिव शिरीष त्रिवेदी,उप सचिव राकेश शुक्लातीर्थ राम यादव,श्रवण ठाकुर, सोनसाय ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा,विष्णु राम वर्मा, मो अकिल इच्छा राम साहू आदि सदस्यों ने माननीय कार्य परिषद के सदस्यों को ज्ञापन सौंपा।
No comments