Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का प्रांतीय अधिवेशन रायपुर में हुआ संपन्न

यह भी पढ़ें -

• अधिवेशन में केशकाल के विधायक माननीय नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में तथा बीजापुर के पूर्व कलेक्टर आदरणीय अनुराग पांडे विशिष्ट अतिथि के ...

अधिवेशन में केशकाल के विधायक माननीय नीलकंठ टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में तथा बीजापुर के पूर्व कलेक्टर आदरणीय अनुराग पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

•अधिवेशन में बड़ी संख्या में  पेंशनर्स हुए शामिल  

•वीरेंद्र नामदेव पुनः पेंशनर्स महासंघ के  प्रांताध्यक्ष निर्वाचित



भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ  का प्रांतीय अधिवेशन तीन अगस्त को रायपुर के काली बाड़ी चौक् के निकट  स्थित आशीर्वाद भवन में  संपन्न हुआ । अधिवेशन में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के पेंशनर्स शामिल हुए ।

बस्तर संभाग के नारायणपुर ,कांकेर ,कोंडागांव ,जगदलपुर ,दंतेवाड़ा एवं बीजापुर से महासंघ के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी ,पेंशनर साथी एवं मातृ शक्ति अधिवेशन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिए ।


अधिवेशन में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए केशकाल के विधायक माननीय नीलकंठ टेकाम जी ने कहा कि पेंशनरों के महंगाई राहत में बाधक मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6  ) को विलोपित करने को लेकर विचार मंथन हो रहा है चूंकि यह भारत शासन का एक्ट है इसलिए इसे विलोपित करने की कार्यवाही के तहत पहले विधान सभा में शासकीय संकल्प  लाना होगा ।इस कार्य में मेरा पूरा योगदान रहेगा । उन्होंने अधिवेशन को भविष्य में और व्यापक रूप से आयोजन करने का सुझाव दिया ।

बुजुर्ग पेंशनरों को जहां तक हो सके स्वदेशी वस्तुएं खरीद कर भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आव्हान किया ।जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी । हर घर तिरगा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने की बात उन्होंने कही ।

विशिष्ट अतिथि के रूप पधारे बीजापुर के पूर्व कलेक्टर अनुराग पांडे जी ने कहा ।  पेंशनरों का याचक की भूमिका में रहना कतई उचित नहीं है ।

 वर्तमान में बड़े बड़े निर्माण कार्य हो रहे हैं प्रदेश की वित्तीय स्थिति भी ठीक है इसलिए जब भी केंद्र सरकार केंद्रीय पेंशनरों को महंगाई राहत बढ़ाने की घोषणा करे उसी वक्त प्रदेश सरकार को भी अपने पेंशनरों के महंगाई राहत में बढ़ोत्तरी की घोषणा किया जाना चाहिए । पेंशनरों के द्वारा महंगाई राहत बढ़ाने बाबत मांग करने की नौबत नहीं आनी चाहिए ।

इस मौके पर महासंघ के विभिन्न जिलों से आए हुए जिलाध्यक्षों  ने संगठन की स्थिति से अवगत कराया।


बस्तर संभाग के अध्यक्ष आर एन ताटी ने संगठन की उपलब्धियों को संक्षेप में बताते हुए कहा कि बस्तर में पेंशनरों की बड़ी दयनीय स्थिति थी सेवा निवृत्ति के बाद अपने स्वत्वों का भुगतान पाने के लिए पेंशनरों को भटकना पड़ता था ।


बिचौलिए सक्रिय थे पैकेज सिस्टम चल पड़ा था । जिस पर अंकुश लगाने एवं सेवा निवृत्ति के दिन ही संबंधित कर्मचारी को पेंशन प्राधिकार पत्र मिले ऐसी व्यवस्था कायम करने का आग्रह जिले के कलेक्टर महोदय से किया गया था । परिणाम स्वरूप अब प्रत्येक माह सेवा निवृत्त होने वाले करचारियों को जिले के कलेक्टर के हाथों पेंशन प्राधिकार पत्र मिल  रहा है ।

ताटी ने कहा  बस्तर जिले के ही तर्ज पर छत्तीस गढ़ के अन्य जिलों में भी ऐसी व्यवस्था पेंशनरों के हित में शीघ्र कायम किया जाना चाहिए । इस मौके पर संगठन के प्रांताध्यक्ष का निर्वाचन संपन्न हुआ । सर्व सम्मति से वीरेंद्र नामदेव पुनः प्रांताध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र नामदेव ने तथा आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष जे पी मिश्रा ने किया । उक्त जानकारी बस्तर संभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मंत्री राम नारायण ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।


No comments