Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला कलेक्टर कार्यालय में बस्तर दशहरा समिति की बैठक सम्पन्न

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा हाल में बस्तर दशहरा समिति की बैठक बस्तर सांसद व दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में आ...

जगदलपुर: जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रेरणा हाल में बस्तर दशहरा समिति की बैठक बस्तर सांसद व दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बस्तर दशहरा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में ग्रामो से आ रहे देवी देवताओं हेतु देव सराय,सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वच्छता,पेयजल, यातायात व्यवस्था,पार्किंग,भोजन की सुविधा तथा दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।


इस अवसर पर बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर दशहरा हमारे गौरव और आस्था का प्रतीक है। यह दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला पर्व है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि यहां आने वाले श्रद्धालु और सैलानी स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण का अनुभव करें। प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष का आयोजन और भी भव्य और सफल होगा।


बैठक में छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास मद्दी, जिला कलेक्टर हरीश एस, जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, नगर निगम महापौर संजय पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्याम सोमानी सहित विभिन्न समाजों एवं संगठनों के प्रमुख उपस्थित थे।

No comments