जगदलपुर: अग्रसेन चौक से पल्ली नाका मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर की जा रही पेड़ों की कटाई को लेकर इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों द्वा...
जगदलपुर: अग्रसेन चौक से पल्ली नाका मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर की जा रही पेड़ों की कटाई को लेकर इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों द्वारा जारी विरोध रंग लाया। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सड़क की 15 मीटर चौड़ाई से बाहर स्थित पेड़ों को नहीं काटा जाएगा और उन्हें सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विगत दिनों इस मार्ग पर कई वर्ष पुराने व फलदार वृक्षों की कटाई प्रारंभ कर दी गई थी। लगभग 224 चिन्हित पेड़ों में से कई पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं। कटाई की कार्रवाई का इंद्रावती बचाओ अभियान ने लगातार विरोध किया।
अभियान के सदस्यों ने विधायक किरण सिंह देव से भी इस संबंध में चर्चा कर समाधान का आश्वासन प्राप्त किया था, किंतु विभागीय स्तर पर कटाई जारी रहने से विरोध और तेज हो गया। बीते तीन दिनों से जारी इस विरोध के चलते आज भी बड़ी संख्या में धरमपुरा-पल्ली मार्ग पर सदस्य एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।
प्रखर विरोध को देखते हुए तहसीलदार व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए एसडीएम कार्यालय बुलाया। यहाँ हुई विस्तृत वार्ता में पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सामंजस्यपूर्ण समाधान निकाला गया।
इस अवसर पर दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा, शिवनारायण चांडक, रमेश उमरवैश्य, चंद्रेश चांडक, रोहित बैस, कौशल नागवंशी, अप्रतिम झा, सुनीता उमरवैश्य सहित अनेक सदस्य सुबह से शाम तक विरोध और चर्चाओं में सक्रिय रहे। स्थानीय निवासियों व राहगीरों ने भी अभियान का समर्थन करते हुए प्रदर्शन में भाग लिया।



No comments