Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विधायक विनायक गोयल ने बास्तानार क्षेत्र में 147.39 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल ने बास्तानार क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों ...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल ने बास्तानार क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में कुल 147.39 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।



भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम पंचायत कुच्चेपाल से हुई, जिसके पश्चात क्रमशः काकलुर, करकापाल, कापानार, नयापारा कापानार, बागमुंडी, वाहनपुर एवं सुक्कोपाल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन पंचायतों में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के सशक्तीकरण हेतु सड़क, पुलिया, सीसी रोड, सामुदायिक भवन एवं अन्य आधारभूत ढांचे के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।



विशेष रूप से ग्राम पंचायत सुक्कोपाल में एक नवीन पुलिया का निर्माण किया जाएगा, जो ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इस पुलिया से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी और बरसात के समय में लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।


इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा, "हमारा उद्देश्य बास्तानार को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। हमारी सरकार गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए संकल्पित है। इन निर्माण कार्यों से न केवल आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।"


कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिक, जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक श्री गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों बाद गांवों को इस प्रकार की विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है।


यह भूमिपूजन कार्यक्रम बास्तानार क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत पहल है, जो आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करेगा।


जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती मण्डावी, जिला मंत्री बाबुल नाग,जनपद सदस्य मनकु पोडियाम,मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती मण्डावी, रंगबती कश्यप,बामन वेट्टी,संतोष ठाकुर, कमल ठाकुर, विमल पाण्डेय जी, ईश्वर मुचाकी, सोहन पोयाम, रवि मण्डावी,बामन वेको, सी. ओ. सर एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

No comments