जगदलपुर: सेवा पखवाड़ा के अवसर पर राजूर स्थित शहीद हरचंद नाईक शासकीय महाविद्यालय, तोकापाल परिसर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मा...
जगदलपुर: सेवा पखवाड़ा के अवसर पर राजूर स्थित शहीद हरचंद नाईक शासकीय महाविद्यालय, तोकापाल परिसर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान को समर्पित ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के तहत 251 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल तथा पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, जहाँ पुष्पवर्षा, तिलक एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात शहीद हरचंद नाईक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि माँ प्रकृति और जन्मदात्री माँ, दोनों ही जीवन का आधार हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृ सम्मान का भी संदेश देता है। बस्तर की धरती सदैव वृक्षों की रक्षा और प्रकृति संरक्षण के आंदोलनों की साक्षी रही है। 1859 का कोई विद्रोह इसका ऐतिहासिक उदाहरण है। हमारे पूर्वजों ने सदैव वृक्षों को अपने संघर्ष और जीवन का प्रतीक माना है।
विधायक विनायक गोयल ने कहा कि आज जब प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी चुनौतियाँ सामने हैं, तब पौधारोपण ही सबसे बड़ा समाधान है। हमें पेड़ों को माँ के समान मानकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप ने कहा कि बस्तर की परंपरा हमेशा से प्रकृति संरक्षण से जुड़ी रही है। इस अभियान से नई पीढ़ी को पर्यावरण का महत्व समझने का अवसर मिलेगा और महाविद्यालय परिसर हरित एवं सुरक्षित बनेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, पूर्व विधायकगण, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, वन मंडल अधिकारी, रेड क्रॉस सोसायटी एवं वन समिति के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।





No comments