जगदलपुर: आज बास्तानार विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुल 212.78 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों...
जगदलपुर: आज बास्तानार विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुल 212.78 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से इन कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।
इन निर्माण कार्यों में ग्राम तिरथुम में सीसी सड़क निर्माण, ग्राम बड़े किलेपाल में दो नग पुलिया निर्माण, प्रा.शा. नवीन भवन किलेपाल, प्रा.शा. नवीन भवन लक्ष्मणपारा किलेपाल, उ.प्रा.शा. नवीन भवन दुलापारा जुनाटप्पा, प्रा.शा. नवीन भवन गुजेपाल, उ.प्रा.शा. नवीन भवन वेट्टीपारा, प्रा.शा. नवीन भवन जामगांव, प्रा.शा. नवीन भवन कोलेंगपारा सावगेल, प्रा.शा. नवीन भवन मलाडीपारा सावगेल, प्रा.शा. नवीन भवन बुरगुम, प्रा.शा. नवीन भवन लालागुड़ा, तथा जुनाटप्पा में नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर सांसद महोदय ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिक्षा, सड़क, स्वच्छता और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निरंतर निवेश करके ही ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इन निर्माण कार्यों से न केवल बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा, बल्कि आवागमन और स्वच्छता की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।
विधायक महोदय ने कहा कि बास्तानार क्षेत्र में वर्षों से लंबित विकास कार्यों को अब प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। जनभागीदारी और पारदर्शिता के साथ ये कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे इन कार्यों की निगरानी में सहयोग करें ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भूमिपूजन न केवल विकास की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शासन-प्रशासन की योजनाएं अब जमीन पर उतर रही हैं और इसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप जी, विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती मण्डावी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, सुनील कुहरामी जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर जी, संतोष ठाकुर जी, बामन वेट्टी जी, विमल पाण्डेय जी, सोहन पोयाम, श्रीमती मगली पोयाम, रवि मण्डावी, रामधर करठाम, अर्जुन पोयाम, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



No comments