जगदलपुर: नगर पालिका निगम जगदलपुर में राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ...
जगदलपुर: नगर पालिका निगम जगदलपुर में राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्व सुदृढ़ीकरण और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई प्रमुख निर्णय लिए गए।
• रिक्त भूमि पर कर – निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी रिक्त भूमि को अब संपत्ति कर के दायरे में शामिल किया जाएगा।
• मोबाइल टावर शुल्क – निगम क्षेत्र में स्थापित मोबाइल टावरों के भूमि मालिकों से प्रति टावर शुल्क वसूला जाएगा।
• इतवारी बाजार की दुकानें – नवनिर्मित इतवारी बाजार की 80 दुकानों की शासकीय दर निर्धारित कर ली गई है। इन दुकानों की नीलामी शीघ्र ही की जाएगी।
• एलईडी विज्ञापन दरें – शासकीय भवनों पर लगाए जाने वाले एलईडी विज्ञापनों की नई दरें तय की गईं।
• जीएसटी दरों में कमी पर स्वागत – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कमी का निगम की ओर से स्वागत करते हुए अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।
• भूमि संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र – सेनानी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र लालबाग को भूमि के लिए एनओसी जारी करने की अनुशंसा की गई।
• अटल आवास आईएचएसडीपी जांच – निगम क्षेत्र के समस्त अटल आवास आईएचएसडीपी में निवासरत परिवारों की गहन जांच करने और बकायेदारों पर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में समिति सदस्य रोशन सिसोदिया, गिरजा गुप्ता, दिलीप दास, लोकेश चौधरी, राजस्व अधिकारी विनय श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राकेश यादव, सहायक राजस्व निरीक्षक कुलदीप पाणिग्रही एवं चंदन प्रजापति उपस्थित रहे।
No comments