Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सेजस करंजी स्कूल में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सेजस करंजी स्कूल में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षत...

जगदलपुर: स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सेजस करंजी स्कूल में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्राचार्य विश्वमोहन मिश्रा ने की। इस दौरान विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली।


विशेष सहयोग कृषि विज्ञान केंद्र जगदलपुर का रहा। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक धर्मपाल करकेट्टा ने कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग दी। उन्होंने कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न अवसरों जैसे नेट, सेट, एफसीआई, फूड इंस्पेक्टर सहित कृषि आधारित व्यवसायों की संभावनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

इको क्लब की पहल पर कार्यक्रम में अनेक पौधे रोपे गए। इस दौरान शाला प्रभारी मेघा महतो, इको क्लब संचालक रामनाथ यादव, कार्यक्रम प्रभारी भामिनी राव और यामिनी दुबे, साथ ही जय बंजारे, हेमानी नाइक, मनीष जोशी, अनुवा बिस्वास, आयुषी जैन, शिवानी करे, भारती बघेल, सरस्वती देवांगन सहित विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएँ और उनकी माताएँ भी शामिल रहीं।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को बढ़ावा देना और बच्चों, शिक्षकों व समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना रहा।

No comments