Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्वच्छता पखवाड़ा : बच्चों ने लिया स्वच्छ समाज बनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ...

जगदलपुर:  रजत जयंती वर्ष एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को जगतु माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


महापौर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं नागरिकों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हमें कचरे को हमेशा डस्टबिन में डालकर स्वच्छता दीदियों को सौंपना चाहिए, क्योंकि उनकी गाड़ियों में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग खंड बने होते हैं। उन्होंने सभी से प्लास्टिक की थैलियों से परहेज करने तथा कपड़े के थैले के उपयोग की अपील की।

महापौर ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यदि आज की पीढ़ी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होगी, तो आने वाला समाज स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, संजय विश्वकर्मा, श्रीमती त्रिवेणी रंधारी, पार्षद कुबेर देवांगन, रितेश सोनी, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, विधुशेखर झा, राजीव निगम, सहित एच.वाई. कुकड़े, मुकेश कुमार सिंह, मनीष हरिमन, धर्मेंद्र महापात्र, विद्यालय के प्राचार्य बी.राम कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र पटनायक, हरेंद्र राजपूत, पवन दीक्षित, मनीष अहीर एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बच्चों ने शपथ ली कि वे स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे और अपने परिवार तथा समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय परिसर से बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली गई, जिसमें गूंजते नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

No comments