Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, एनएसयूआई ने कुलसचिव पर कार्रवाई की मांग की

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन को लेकर छात्रों की समस्याएं गहराती जा रही हैं। इसी मु...

जगदलपुर: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थाओं और कुप्रबंधन को लेकर छात्रों की समस्याएं गहराती जा रही हैं। इसी मुद्दे पर एनएसयूआई बस्तर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने उच्च शिक्षा सचिव के नाम आयुक्त बस्तर को ज्ञापन सौंपकर कुलसचिव पर कार्रवाई की मांग की।


विशाल खम्बारी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक BA LLB, B.Sc LLB, B.Com LLB, M.Com B.Ed, B.P.Ed और B.Pharma जैसे मान्यता प्राप्त व्यावसायिक कोर्स शुरू करने में विफल रहा है। इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

उन्होंने कहा कि बी.एससी. द्वितीय सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा फर्जी तरीके से कराई गई। पहले सेमेस्टर में छात्रों को काकतीय महाविद्यालय भेजा गया था, लेकिन दूसरे सेमेस्टर में न तो सामग्री खरीदी गई और न ही छात्रों को किसी कॉलेज भेजा गया। उल्टा कुलसचिव ने प्राध्यापकों को फर्जी तरीके से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसे शिक्षा व्यवस्था के साथ बड़ा खिलवाड़ बताया गया।


एनएसयूआई ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में पर्याप्त कक्ष, फर्नीचर और प्रयोगशालाओं जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। वहीं, छात्रावासों में भी साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं की भारी कमी है, जिसके चलते छात्र लगातार असुविधा झेल रहे हैं।



खम्बारी ने आगे कहा कि पीएम उषा योजना से मिले फंड में वित्तीय अनियमितताओं और कमीशनखोरी की आशंका है। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश महासचिव एम. ज्योतिराव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, छात्र नेता फैसल नवी, हंसु नाग और पवन गोटा भी मौजूद रहे।


No comments