जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: सेवा पखवाड़ा के तहत लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चित्रकोट जलप्रपात क्षेत्र, श...
जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: सेवा पखवाड़ा के तहत लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को चित्रकोट जलप्रपात क्षेत्र, शिव मंदिर प्रांगण एवं अंबेडकर चौक में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह पहल की गई।
भाजपाइयों ने श्रमदान कर पर्यटन स्थल को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी प्रण लिया कि अपने आसपास को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सबकी भागीदारी आवश्यक है।
स्वच्छता अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप, महामंत्री सावेंद्र सेठिया, मीडिया प्रभारी एवं गढ़िया सरपंच भरत कश्यप, पूर्व सरपंच श्रीमती बुटकी कश्यप, उप सरपंच मुरलीधर कश्यप, सुदरू सेठिया, धनसिंग ठाकुर, दुष्यन्त ठाकुर, प्रेमलाल यादव, मनिराम और हेमनाथ बघेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments