जगदलपुर: देश के गृह मंत्री के बस्तर दौरे के बाद नक्सली गतिविधियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। माओवादियों की माड़ डिवीजन कमेटी की स...
जगदलपुर: देश के गृह मंत्री के बस्तर दौरे के बाद नक्सली गतिविधियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। माओवादियों की माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव सनीता ने एक नया पत्र जारी किया है, जिसमें कामरेड सोनू के हथियार डालने के फैसले का समर्थन किया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सोनू ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यधारा में लौटने और हथियार छोड़ने की इच्छा जताई थी। अब माड़ डिवीजन कमेटी ने अपने ताज़ा बयान में 15 अक्टूबर तक हथियार डालने की बात कही है।
जारी पत्र में माओवादी संगठन ने यह स्वीकार किया है कि पुलिस की लगातार कार्रवाई और जनता के घटते समर्थन के चलते संगठन पर भारी दबाव बना है। यही कारण है कि संगठन अब हिंसा का रास्ता छोड़ने और शांति की ओर बढ़ने का निर्णय ले रहा है।
पत्र में सनीता ने पुलिस से अपील की है कि आत्मसमर्पण प्रक्रिया के दौरान कुछ समय के लिए अभियान रोक दिया जाए ताकि जो साथी मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें भयमुक्त माहौल मिल सके।
माड़ डिवीजन कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी या हिंसक गतिविधि नहीं की जाएगी।
बस्तर क्षेत्र में यह घटनाक्रम नक्सलवाद के विरुद्ध जारी मुहिम में एक बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। प्रशासनिक और पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगर संगठन के सदस्य वास्तव में आत्मसमर्पण करते हैं, तो यह बस्तर में शांति बहाली की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है।
No comments