Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

धरमपुरा की जर्जर सड़कों पर महापौर हुए गंभीर, हाउसिंग बोर्ड और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मौके से लगाया फोन जल्द भेजा जाएगा सड़क मरम्मत का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   नगर पालिक निगम के महापौर संजय पांडे ने रविवार को लोकमान्य तिलक वार्ड के धरमपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हो...

जगदलपुर:  नगर पालिक निगम के महापौर संजय पांडे ने रविवार को लोकमान्य तिलक वार्ड के धरमपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्यों के चलते क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


क्षेत्रवासियों ने महापौर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महापौर संजय पांडे ने मौके पर ही हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता एम.के. सोम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ईई राजीव बत्रा से फोन पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सड़क की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए।

महापौर पांडे ने कहा कि “नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि निर्माण कार्यों के चलते नागरिकों को असुविधा हो रही है, तो संबंधित विभागों को तुरंत जिम्मेदारी निभानी होगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम नागरिकों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और विभागीय समन्वय के साथ धरमपुरा क्षेत्र की सड़कें जल्द दुरुस्त की जाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके।

स्थानीय नागरिकों ने महापौर के इस त्वरित हस्तक्षेप की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जगी है।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद संतोष गौर, वर्षा नागवंशी, वर्षा ढोखे, माधुरी साहू, गायत्री दास, खुशबू खान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।


No comments