जगदलपुर, 24 अक्टूबर 2025: बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोधघाट की टीम ने...
जगदलपुर, 24 अक्टूबर 2025:
बस्तर पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बोधघाट की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन एम्पुल की बड़ी खेप जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को 22 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बालाजी फर्नीचर के पास प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही धरमसिंह पिता स्व. प्रेमदास साहू (उम्र 32 वर्ष, निवासी पनारा पारा, जगदलपुर) को पकड़ा। उसके कब्जे से ट्रामाडोल (पाईवोन स्पॉस प्लस) के 600 नग कैप्सूल (क़ीमत ₹4,940) बरामद किए गए। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह नशीली दवाएं उसने अम्बागुडा, जिला कोरापुट (ओडिशा) स्थित तूफान मेडिकल से खरीदी थीं।
धरमसिंह की निशानदेही पर पुलिस ने सप्लायर शेख मोहम्मद हसन पिता शेख तूफान (उम्र 23 वर्ष, निवासी जयपुर, अम्बागुडा, थाना जयपुर, जिला कोरापुट) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ट्रामाडोल के 1,176 नग कैप्सूल (क़ीमत ₹11,642) और Pentazocine इंजेक्शन एम्पुल 190 नग (क़ीमत ₹7,123) जब्त किए गए।
कुल मिलाकर पुलिस ने दोनों आरोपियों से ट्रामाडोल के 1,776 कैप्सूल और Pentazocine के 190 इंजेक्शन एम्पुल, कुल मूल्य लगभग ₹23,705 की नशीली सामग्री बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(C) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं पुलिस कर्मी:
निरीक्षक. – लीलाधर राठौर
उप निरीक्षक – ललित सिंह नेगी, लोकेश्वर नाग
सहायक उप निरीक्षक. – सतीश श्रीवास्तव
प्रधान आरक्षक – पवन श्रीवास्तव, अहिलेश नाग, सुनील मनहर, मयाराम कश्यप
आरक्षक – भैरव सिन्हा, अजित सरकार, संदीप राणा, सविता खेस, तिलोत्मा कश्यप
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि बस्तर पुलिस जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई कर रही है। समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह सतत अभियान आगे भी जारी रहेगा।


No comments