Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

सांसद निधि से नगर निगम को मिले पांच टैंकर

यह भी पढ़ें -

सांसद महेश कश्यप ने जल संकट समाधान हेतु दो 407 मॉडिफाइड टैंकर देने की घोषणा की जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :-   सांसद निधि से नगर निगम जगदल...

सांसद महेश कश्यप ने जल संकट समाधान हेतु दो 407 मॉडिफाइड टैंकर देने की घोषणा की


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :-  सांसद निधि से नगर निगम जगदलपुर को पांच टैंकर प्रदाय किए गए। शुक्रवार को मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप, बेवरेज कार्पोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवाश मद्दी,महापौर संजय पांडे,भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे तथा जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता की उपस्थिति में यह टैंकर पीएचई विभाग को सौंपे गए।



     कार्यक्रम के दौरान सांसद महेश कश्यप ने कहा कि “जल ही जीवन है” — महापौर संजय पांडे एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता की मांग पर मैंने पांच टैंकर नगर निगम को सौंपे हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार, जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारा दायित्व है कि किसी को असुविधा न हो और हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचे।



      महापौर संजय पांडे ने कहा कि पिछले चार वर्षों तक प्रदेश एवं नगर निगम में कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद एक भी टैंकर नगर निगम को नहीं मिला,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन जैसे ही विष्णु देव साय के नेतृत्व में संवेदनशील सरकार बनी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा 10 टैंकर नगर निगम को प्रदाय किए गए और अब सांसद महेश कश्यप ने अपने निधि से पांच टैंकर समर्पित किए हैं। इस प्रकार नगर निगम को अब तक कुल 15 टैंकर प्राप्त हो चुके हैं।


    जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह ने एवं सांसद महेश कश्यप ने शहरवासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टैंकर उपलब्ध कराए हैं। साथ ही सांसद महेश कश्यप ने दो 407 मॉडिफाइड टैंकर देने की घोषणा भी की है। सुरेश गुप्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं सांसद माननीय महेश कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा, जनता की मूलभूत आवश्यकता को गंभीरता लिया और टैंकर प्रदान किया।

    इस अवसर पर एमआईसी मेंबर योगेंद्र पांडे निर्मल पाणिग्रही लक्ष्मण झा त्रिवेणी रंगारी पार्षद नरसिंह राव रजनीश पाणिग्रही,श्रीधर ओझा,अरेन्द्र सिंह आर्य,योगेश ठाकुर,मनोहर दत्त नरेंद्र पाणिग्रही रंजीत पांडे,शशी पाठक,संतोष गौर,श्रीमती रोशन सिसोदिया,श्रीमती उमा मिश्रा,श्रीमती पारुल बोथरा,पितामह नायक श्रीमती पूनम सिन्हा श्रीमती बसंती समरथ, दिलीप सुंदरानी, प्रेम सेठिया,गजेंद्र पगारे,,श्रीमती नीलम यादव,श्रीमती रंजिता पाणिग्रही,एवं भाजपा पदाधिकारीगण, पार्षद,नगर निगम अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

No comments