जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय द्वारा गौ संरक्षण, संवर्धन एवं गौ उत्पादों के प्रसार हेतु जिला व ब्लॉक स्...
जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा:
छत्तीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग, मंत्रालय द्वारा गौ संरक्षण, संवर्धन एवं गौ उत्पादों के प्रसार हेतु जिला व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। इस क्रम में लोहंडीगुड़ा विकासखंड के ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप को बस्तर जिला स्तरीय गौ सेवा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
भरत कश्यप की नियुक्ति को क्षेत्र में हर्ष के साथ स्वागत किया जा रहा है। वे लंबे समय से समाज सेवा और ग्राम विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सरपंच के रूप में उन्होंने ग्राम गढ़िया में स्वच्छता, पशुपालन और जनकल्याण से जुड़े कई नवाचार किए हैं, जिससे उन्हें एक समर्पित जनसेवक के रूप में पहचान मिली है।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए भरत कश्यप ने कहा कि वे गौ संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य को लेकर पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने अपने सभी वरिष्ठजनों, मार्गदर्शकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
मुझे जो दायित्व मिला है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। यह अवसर मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुझे विश्वास है कि आप सबका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।
उनकी इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments