जगदलपुर :- जिला बस्तर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्रीमान पुलि...
जगदलपुर :- जिला बस्तर में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड गिरफ्तारी अभियान के तहत् श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी श्री प्रवीन भारती के पर्यवेक्षण में अवैध शराब बिक्री परिवहन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था. जिसके परिपालन में निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर थाना प्रभारी भानपुरी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी तारतम्य में दिनांक 09.10.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि तीन गाडियों में म0प्र0 राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब अवैध रूप से विक्रय हेतु परिवहन कर रहें है कि सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम फरसागुड़ा में पहुंचकर फरसागुडा से मुरकुची मार्ग में शराब रेड किया, शराब रेड के दौरान तीन वाहन स्कोपियो N वाहन क्र0 CG04-QD-7778, सियाज वाहन CG04-PB-7951, डस्टर वाहन CG04 HD-6858 को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनमें 07 व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) मयंक गनवीर पिता आनंद राव गनवीर उम्र 23 वर्ष जाति मराठी निवासी प्रगति नगर रिसाली भिलाई मकान न 360/55थाना नेवई जिला दुर्ग (2) अमन राय पिता स्व० अजय राय जब 25 वर्ष जाति कुर्मी निवासी महोदा उमरपोटी प्लाट नं० 104 थाना उतई जिला दुर्ग (3) धनराज सिंह ठाकुर उर्फ लाला पिता संत सिह ठाकुर उम्र 26 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी सुपेता भिलाई न
चिंगरी पारा वार्ड 0 16 मकान नं. 46 थाना सुपेला जिला दुर्ग (4)चिराग यादव उर्फ चिकु पिता हेमूलाल यादव उम्र 19 वर्ष जाति राउत निवासी भिलाई सेक्टर 10 क्वार्टर न7/सी, थाना सेक्टर 6 कोतवाली जिला दुर्ग (5) हुपेन्द्र नाग पिता स्व० पीलू राम नाग उम्र 28 वर्ष जति गाहरा निवासी मुरकुची आवासपारा थाना भानपुरी बस्तर(6) जितेन्द्र कुमार कुरै उर्फ कल्लू पिता स्व० मन्नू लाल कुर्रे उस ३० वर्ष जाति सतनामी निवासी कोण्डागाव जामकोटपारा वार्ड क 05 थाना व जिला कोन्डागांव (1) प्रमेन्द्र कुरें उर्फ छोटू पिता कमल सिंह कुरै उम्र 24 वर्ष जाति सतनामी निवासी कोण्डागाव जामकोटपारा वार्ड 05 थाना व जिला कोण्डागांव के रहने वाले बताये। वाहनों की तलासी के दौरान आरोपियों के कब्जे से म०प्र० राज्य निर्मित गोवा विस्की अंग्रेजी शराब का पौवा 55 पेटी कुल 2750 नग पौवा सभी 180 ml वाली. मात्रा 495.000 बल्क लीटर कीमती करीब 352000/- रूपये, 09 नग एन्ड्रायड मोबाईल जुमला मोबाईल कीमती करीब 160000/-, तीन वाहन स्कोपीयो-N वाहन क्र CG04-QD-7778, सियाज वाहन क्र CG04-PB-7951, डस्टर वाहन क्र CG04-HD-6858 जुमला वाहन कीमती करीब 1300000/ मिला। जिसे मौके पर सभी जुमला कीमती 1812000/ को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट 281 बीएनएस घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विवेचना की जा रही है।
अवैध शराब रेड कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक हर्ष कुमार धुरन्धर थाना प्रभारी भानपुरी
उप निरीक्षक शत्रुधन नाग, सउनि रेनूराम मौर्य
प्र०आर० रूमेन्द्र सोम, सुन्दर बघेल, प्रेमप्रकाश बड़ा, किशोर गुप्ता
आरक्षक सदीप सलाम, चित्तू कश्यप नकूल नुरूटी, रमेश मरकाम
No comments