जगदलपुर, 8 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह म...
जगदलपुर, 8 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगत सिंह में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री जगतूराम नाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसएमडीसी अध्यक्ष श्री उमेश वानखेडे, श्री करण जैन, श्रीमती श्वेता गुप्ता, श्रीमती शांति नायक, श्री जगदीश प्रसाद मौर्य सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
अंकेक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, सहशैक्षणिक गतिविधियों तथा संसाधनों के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री नाग एवं श्री मौर्य ने छात्रों को शालेय खेलकूद, बागवानी, कृषि में उपयोग होने वाले खाद, बीज, उर्वरक एवं वैज्ञानिक उपकरणों के प्रयोग से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने विज्ञान विषय के विभिन्न मॉडल्स और प्रायोगिक गतिविधियों का भी अवलोकन कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों से विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत सहित अन्य विषयों पर संवाद हुआ। साथ ही विद्यालय में संचालित इको क्लब, विज्ञान क्लब, स्काउट गाइड यूनिट और ग्रंथालय गतिविधियों पर भी समीक्षा और चर्चा की गई।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति श्री खेम सिंह देवांगन उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों की नवाचारी सोच की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री चंद्र प्रकाश देवांगन ने किया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्री किरण चौहान, श्री अभिराम पटेल, श्री सतपाल शर्मा, श्रीमती किरण महापात्र, श्रीमती अंजू रावते, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती योजना देवांगन, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती भारती नामदेव, श्रीमती अनामिका शर्मा एवं श्रीमती सुमन विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार हुआ।
No comments