Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में PAN कार्ड स्कैम का पर्दाफाश CRPF जवान के नाम पर बनी फर्जी कंपनी, 10.51 करोड़ का हुआ लेनदेन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:    बस्तर जिले में एक सनसनीखेज PAN कार्ड घोटाला सामने आया है। अज्ञात जालसाजों ने एक सेवारत CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करो...

जगदलपुर:   बस्तर जिले में एक सनसनीखेज PAN कार्ड घोटाला सामने आया है। अज्ञात जालसाजों ने एक सेवारत CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का लेनदेन कर दिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब जवान को आयकर विभाग से भारी टैक्स नोटिस प्राप्त हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान विशेष कुमार कश्यप, निवासी ग्राम छिनारी पटेल पारा (थाना बकावंड), को हाल ही में जगदलपुर आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिला। नोटिस में उल्लेख था कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान उनके नाम पर पंजीकृत एक कंपनी ने 10.51 करोड़ रुपये का वित्तीय लेनदेन किया है।


जवान ने जब इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी कोई कंपनी नहीं खोली, न ही किसी व्यापारिक गतिविधि में शामिल रहे हैं। इसके बाद जवान ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए बकावंड थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि यह साइबर फ्रॉड से जुड़ा संगठित अपराध है, जिसमें पहचान पत्र और सरकारी दस्तावेजों का दुरुपयोग किया गया है।

साइबर सेल प्रभारी गीतिका साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कोलकाता स्थित एक कंपनी ने जवान के PAN कार्ड का दुरुपयोग करते हुए भारी लेनदेन किया है। पुलिस ने संबंधित कंपनी से दस्तावेज और पंजीयन संबंधी जानकारी मांगी है।

फिलहाल, पूरे नेटवर्क की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जवान के दस्तावेज किस माध्यम से जालसाजों के हाथ लगे।

इस घटना के बाद प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने PAN, Aadhaar, बैंक और अन्य सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर सेल को दें।

No comments