जगदलपुर, 26 अक्टूबर: परम पूज्य योग ऋषि स्वामी जी महाराज एवं परम पूज्य आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्...
जगदलपुर, 26 अक्टूबर:
परम पूज्य योग ऋषि स्वामी जी महाराज एवं परम पूज्य आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय संगठनात्मक प्रथम बैठक एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन रविवार को जगदलपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे दुर्गा मंदिर सभागार, शांति नगर में पूज्य स्वामी नरेंद्र देव जी के सानिध्य में विशेष योग सत्र से हुई। इस सत्र में बड़ी संख्या में योग साधक और कार्यकर्ता शामिल हुए।
इसके उपरांत प्रातः 10 बजे तक्षशिला पार्क, जगदलपुर में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ राज्य प्रभारी संजय अग्रवाल जी ने की। बैठक में नवीन पदाधिकारियों का परिचय एवं सम्मान किया गया।
बैठक में प्रमुख एजेंडा के रूप में ग्राम स्तर तक संगठन के विस्तार, संभाग स्तरीय विशाल योग शिविर, जिला सहयोग एवं प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में होने वाले आगामी मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हेतु चयन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
पूर्व में प्रशिक्षित सहयोगी योग शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी, जिला प्रभारी एवं कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन दो भागों में किया गया जगदलपुर केंद्र पर दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों की कार्यकारिणी तथा कोंडागांव केंद्र पर नारायणपुर और कांकेर जिलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित साधकों ने योग सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा और मानव सेवा के संकल्प को पुनः दोहराया।


No comments