जगदलपुर: अंबेडकर वार्ड के नागरिकों ने अपने मोहल्ले में लगे एटीसी टावर पर स्थापित एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर, नगर निगम ...
जगदलपुर: अंबेडकर वार्ड के नागरिकों ने अपने मोहल्ले में लगे एटीसी टावर पर स्थापित एयरटेल एंटीना को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से लिखित शिकायत सौंपी है। वार्डवासियों का कहना है कि टावर से निकलने वाले रेडिएशन से स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और क्षेत्र में लगातार अस्वस्थता के मामले सामने आ रहे हैं।
वार्ड के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा से भी मुलाकात की। राणा ने तुरंत इंडस टावर एवं एयरटेल कंपनी के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टावर की रेडिएशन जांच कराई जाएगी और यह भी परखा जाएगा कि टावर वैध है या अवैध। यदि जांच में गड़बड़ी या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो टावर को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
वार्डवासियों ने बताया कि टावर से उत्पन्न रेडिएशन न केवल लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, बल्कि क्षेत्र में पक्षियों की मृत्यु जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं। नागरिकों ने इसे गंभीर स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय चिंता बताते हुए टावर को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है।
इस दौरान पार्षद कैलाश नाग, वशीम खान, जागे प्रसाद गुप्ता, अमित मेहरा, अनीता दूधी, गायत्री सोनी, शैल सोनी, अनीता, प्रेम मनी, वर्षा, संगीता, रंजना, सोनाली, मुक्ता, ललिता, मनीता सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे और टावर हटाने की मांग पर एकजुटता दिखाई।
No comments