जगदलपुर: लालबाग मैदान में आयोजित दस दिवसीय स्वदेशी मेला में हायर सेकेंडरी भगत सिंह स्कूल की शिक्षक एवं छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति स...
जगदलपुर:
लालबाग मैदान में आयोजित दस दिवसीय स्वदेशी मेला में हायर सेकेंडरी भगत सिंह स्कूल की शिक्षक एवं छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। यह मेला स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें देश के रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
मेले में 300 से अधिक स्टॉल लगाए गए और विविध संगोष्ठियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में स्वदेशी उत्पादों की उपयोगिता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में व्याख्याता श्री अनिल शुक्ला ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी, जिन्हें वन मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री शुक्ला को संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
शाला की छात्राओं ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया
कु. रिद्धिमा ने स्वदेशी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कु. हर्षिता ने केश सज्जा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
इन उपलब्धियों से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल बना रहा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनीता बेंजामिन ने समस्त विजेताओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की सामूहिक मेहनत और उत्कृष्ट शिक्षण का परिणाम है।
No comments