जगदलपुर: हायर सेकेंडरी भगत सिंह स्कूल में शुक्रवार, दिनांक 15 जून 2025 को हाथ धुलाई दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारं...
जगदलपुर: हायर सेकेंडरी भगत सिंह स्कूल में शुक्रवार, दिनांक 15 जून 2025 को हाथ धुलाई दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन के कुशल नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर व्याख्याता अनिल शुक्ला ने विद्यार्थियों को हाथ धुलाई के आठ चरणों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि नियमित रूप से साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धोना अनेक बीमारियों से बचाव का सरल उपाय है।
प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में प्रत्येक बालक-बालिका को हाथ स्वच्छ रखने का महत्व समझना चाहिए और घर-घर में इस जागरूकता को फैलाना आवश्यक है।
इस मौके पर मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा भी दी गई। श्रीमती रोशनी ने बताया कि हाथ धुलाई बीमारियों को रोकने का एक प्रभावशाली और सरल तरीका है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और स्वच्छता के प्रति संकल्प के साथ किया गया।
इस अवसर पर श्री किरण चौहान, श्री अभिराम पटेल, श्रीमती योजना देवांगन, श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती अनामिका शर्मा, श्रीमती सुमन विश्वकर्मा तथा श्रीमती भारती नामदेव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


No comments