◆खिलाड़ियों से रूबरू होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने किया उत्साहवर्धन जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने सीईओ...
◆खिलाड़ियों से रूबरू होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने किया उत्साहवर्धन
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन के साथ सोमवार को बस्तर जिले के तोकापाल में विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का जायजा लिया और खिलाड़ियों से रूबरू होकर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था, ठहरने सहित चिकित्सा व्यवस्था इत्यादि का अवलोकन कर सभी आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक स्पर्धा में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए परिवहन की भी समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में सीनियर वर्ग बालक कबड्डी के तहत रायकोट एवं घाट धनोरा के मध्य सेमी फायनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस करवा कर स्पर्धा शुरू करवाया। साथ ही इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस सेमी फाइनल मैच में घाट धनोरा की टीम ने शुरुआत से अपनी बनाकर विजय हासिल किया
इसके साथ ही सीनियर वर्ग बालक खो-खो में तोकापाल एवं रायकोट के बीच सेमी फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मैच में रायकोट की टीम विजयी रही। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत सुश्री नीलू तिर्की, नायब तहसीलदार श्री देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




No comments