Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर ओलंपिक में छलका उत्साह: तोकापाल व दरभा ब्लॉक में पारंपरिक खेलों की भव्य प्रतियोगिताएँ, विधायक विनायक गोयल व सांसद महेश कश्यप रहे विशेष अतिथि

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत तोकापाल और दरभा ब्लॉक में आज पारंपरिक खेलों की रंगारंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। आयोजन ...

जगदलपुर:

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत तोकापाल और दरभा ब्लॉक में आज पारंपरिक खेलों की रंगारंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। आयोजन स्थल पर ग्रामीणों और खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं चित्रकोट विधायक विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “बस्तर ओलंपिक केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह बस्तर की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है।

इस वर्ष के आयोजन में कुल 16 पारंपरिक खेलों का शानदार प्रदर्शन हुआ, जिनमें कबड्डी, रस्साकशी, तीरंदाजी, दौड़, लंबी कूद और वॉलीबॉल जैसे प्रमुख खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में 42 पंचायतों के ग्रामों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया और पूरे जोश व उमंग के साथ मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सांसद महेश कश्यप ने कहा कि “बस्तर ओलंपिक ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है। यह आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और सौहार्द की भावना को मजबूत करता है।” वहीं विधायक विनायक गोयल ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से बस्तर की सांस्कृतिक पहचान सशक्त होती है और नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहती है।” उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

खेल मैदान में ग्रामीण दर्शकों की तालियों की गूंज, पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और लोकनृत्यों की झलकियों ने पूरे आयोजन को उत्सव में बदल दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जिला सदस्य कामदेव बघेल, सुश्री पदमनी कश्यप, सम्पत्ति महादेव नाग, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भंडारी, मानकदेई कश्यप, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी, हरी प्रसाद कश्यप, जनपद सदस्य डिकेस नाग, गांगरा राम नाग, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव, मंडल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, देवीप्रसाद वेंजाम, पूर्व मंडल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया, मिटकु राम बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सरपंच, सचिव, विद्यालयी बच्चे और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments