Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

वेतन वृद्धि को लेकर भड़का बस्तर सहकारी बैंक संघ 17 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर, 7 नवंबर 2025: पांच वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, बस्तर संभाग ने आंदोलन का बिग...

जगदलपुर, 7 नवंबर 2025:

पांच वर्षों से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, बस्तर संभाग ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार से आंदोलन की औपचारिक शुरुआत करते हुए बैंक कर्मचारियों ने काली पट्टी पहनकर विरोध दर्ज कराया और शासन के प्रति रोष जताया।


संघ ने आंदोलन की चरणबद्ध रूपरेखा घोषित की है

7 से 16 नवंबर तक सभी कर्मचारी कार्यालयीन समय में काली पट्टी पहनेंगे और दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक नारेबाजी कर शासन के रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

इसके बाद, 10 नवंबर को सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बैंक कर्मचारी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे, जिसके दौरान बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।

11 नवंबर को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर प्रधान कार्यालय, जगदलपुर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शासन ने मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो 17 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी, जो वेतन वृद्धि की स्वीकृति तक जारी रहेगी।

कर्मचारियों का कहना है कि शासन और पंजीयक कार्यालय की लंबे समय से चली आ रही उदासीनता ने उन्हें आंदोलन के लिए विवश कर दिया है। उनका आरोप है कि बार-बार निवेदन और स्मरण कराने के बावजूद वेतन पुनरीक्षण का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।

संघ ने आगाह किया है कि यदि समय रहते फैसला नहीं लिया गया, तो इसका असर धान खरीदी जैसे प्रमुख कार्यों पर भी पड़ सकता है, जिससे किसानों और आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

No comments