◆ग्राम गढ़िया सहित आठ ग्राम के प्रतिभावान प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा ◆ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप,जनपद सदस्य के साथ पंचगण, स्कूल स्टाफ ...
◆ग्राम गढ़िया सहित आठ ग्राम के प्रतिभावान प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
◆ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप,जनपद सदस्य के साथ पंचगण, स्कूल स्टाफ व नागरिकगण उपस्थित रहें
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कल बस्तर ओलंपिक खेल का शुभारंभ ग्राम गढ़िया में विधिवत एवं हर्षौल्लास उल्लास के साथ साथ संपन्न हुआ,इस खेल आयोजन में गढ़िया जोन के अंतर्गत ग्राम गढ़िया सहित तारागांव,मांदर, छिंदबहार,बाघनपाल,एरण्डवाल,दाबपाल, छोटे परोदा 8 ग्राम पंचायत के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे इस अवसर में ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप एवं जनपद सदस्य एवं पंच गण उपस्थित थे।
इस दौरान भरत कश्य एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सभी शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने एक साथ एकता दिवस की शपथ ग्रहण किया। ग्राम गढ़िया के सरपंच श्री भरत कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल कबड्डी, खो-खो,वॉलीबॉल,दौड़ में सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया गढ़िया जोन में 8 ग्राम पंचायत के प्रतिभावान प्रतिभागी हिस्सा लेंगे यहां से जीतने वाले ब्लॉक स्तर के प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे उसके बाद क्रमिक रूप से जीतने वाले प्रतिभावान बच्चे आगे खेल क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,जनपद सदस्य मालती बैज,बोंजा राम,डमरू कश्यप,CAC मनन,चमन,दिनेश,लखमू कश्यप,दशमु कश्यप,पीलूराम,संतु कश्यप,कमलू, निरंजन,कोपा,लखन,ललित,गुंडरू,मानकु, हेमनाथ,पदमन,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments