जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने तथा बस्तर क्षेत्र की ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने, उनकी रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को निखारने तथा बस्तर क्षेत्र की जनता का शासन से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित करने पिछले वर्ष की भांति इस साल भी “बस्तर ओलंपिक” का आयोजन किया जा रहा है।
VO-बस्तर संभाग के सभी जिलों में विकासखंड स्तर से लेकर संभाग स्तर तक इसका आयोजन किया जा रहा है “बस्तर ओलंपिक” में एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी., 400 मी., लम्बी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस-थ्रो, जैवलिन-थ्रो, 4X100 मी. रिले रेस), तीरंदाजी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, कराते, वॉलीबॉल तथा महिला सीनियर वर्ग के लिए रस्साकसी सहित जिला स्तर पर हॉकी एवं वेट लिफ्टिंग की स्पर्धाएं होंगी....
VO -विकासखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे आज “बस्तर ओलंपिक-2025” के तहत जगदलपुर विकासखंड स्तरीय का आयोजन ग्राम बिलौरी में हुआ , जिसमें जगदलपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया।



No comments