जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर बस्तर हरीश एस ने संपूर्ण बस्तर जिला में आधार कार्ड में सुधार हेतु ...
इसी क्रम में कल तोकापाल विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में आयोजित शिविर में एसडीम तोकापाल शंकर लाल सिन्हा एवं तोकापाल तहसीलदार यशोदा तेतरेपा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा से शिविर की स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि शिविर का लाभ विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने वहां लाभार्थियों की उपस्थिति देखकर भरोसा व्यक्त किया कि कार्य को गति दिया जा रहा है। दोपहर तक 31 लोगों का दूरूस्तीकरण का कार्य किया जा चुका था।
शिविर में उपस्थित लोगों को जिनका पंजीयन किया जा सकता है उनका किया गया तथा जिन में कोई कमी रह गई है तथा जो किसी कारण से नहीं आ सके हैं उन्हें 11 तारीख को आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। उपस्थित लोगों ने चर्चा में बताया कि हमें इस शिविर से अपने आसपास ही यह सुविधा मिल रही है यह एक अच्छी बात है।



No comments