जगदलपुर, 13 नवंबर 2025: बस्तर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की भारी खेप के साथ ...
जगदलपुर, 13 नवंबर 2025:
बस्तर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की भारी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 53.17 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी से एक मोटरसाइकिल (क्रमांक OR 10 D 6439) और एक रियलमी मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही थाना बोधघाट पुलिस द्वारा की गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर बस्तर पुलिस ने उड़ीसा से कुरंडी होते हुए अडावाल चौक की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की। जांच में उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रफ़ी शेख पिता सिद्द्की शेख, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम टिकटिकी पड़ा, पोस्ट लोकनाथपुर डोमगुड़ा, जिला मुरीदाबाद (उड़ीसा) के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(b)(ii)(C) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस पूरे अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने किया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।
कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उपनिरीक्षक लोकेश्वर नाग, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उसेंडी, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, सुनील मनहर, बलराम कश्यप तथा आरक्षक होरीलाल आर्मो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की और अजित सरकार की विशेष भूमिका रही।
बस्तर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि, “नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बस्तर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। क्षेत्र में ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।”


No comments