Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर की माटी की महक अब बड़े परदे पर कल रिलीज़ होगी बहुप्रतीक्षित फिल्म माटी

यह भी पढ़ें -

रायपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और बस्तर की मिट्टी की खुशबू अब बड़े परदे पर महकने जा रही है। बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म ‘माटी’ ...

रायपुर/जगदलपुर:

छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और बस्तर की मिट्टी की खुशबू अब बड़े परदे पर महकने जा रही है। बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म ‘माटी’ कल, 14 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म का निर्देशन अविनाश प्रसाद ने किया है, जबकि निर्माण संपत झा ने किया है। यह फिल्म बस्तर की संघर्ष, उम्मीद और जज़्बे की जीवंत कहानी को परदे पर पेश करती है। फिल्म बस्तर की लोकसंस्कृति, परंपरा और मानवीय संवेदनाओं का अद्भुत संगम है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

निर्माता संपत झा का कहना है  

माटी केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि यह उन अनकही कहानियों को आवाज़ देने का प्रयास है जो बस्तर की वादियों और लोगों के दिलों में बसी हैं।

 इन सिनेमाघरों में होगी फिल्म ‘माटी’ की प्रदर्शनी:   

रायपुर (Shyam, Miraj, PVR City Centre, Inox),   भिलाई (Venktesh),   दुर्ग (Apsara, Tarun LV),   सुकमा (Sharda),   बीजापुर (Sharda),   दंतेवाड़ा (Sharda),   बिलासपुर (Shiv, 36, PVR), रायगढ़ (Gopi, RK, Galaxy), कोरबा (Chitra, Niharika), पिथौरा (Garima), बघबहरा (City),   जगदलपुर (Anupama, Cineplus),   धमतरी (Prashant),   खरवदा (Swara),   अंबिकापुर (Vasundhra),   नारायणपुर (AG),   कांकेर (Cine World),   खरसिया (PIU Multiplex),   भाटापारा (City Plex),   घरघोड़ा (AK),   रंजनगांव (Silver Screen)।

फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बुकिंग शुरू होते ही कई शहरों में शुरुआती शो लगभग हाउसफुल हो चुके हैं। फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है, जबकि बस्तर की लोकधुनें, जंगलों की सुंदरता और लोगों की संवेदनाएं इसे खास बनाती हैं। 

माटी कल से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

 यदि आप बस्तर की आत्मा, उसकी कहानियों और उसकी माटी को महसूस करना चाहते हैं, तो यह फिल्म ज़रूर देखें।

No comments