जगदलपुर: कार्तिक मास के पावन अवसर पर बस्तर डिस्ट्रिक आंध्रा एसोसिएशन द्वारा आज जगदलपुर के लामनी पार्क में परंपरागत वन भोजनम कार्यक्रम का भव्...
जगदलपुर:
कार्तिक मास के पावन अवसर पर बस्तर डिस्ट्रिक आंध्रा एसोसिएशन द्वारा आज जगदलपुर के लामनी पार्क में परंपरागत वन भोजनम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक उत्सव में न केवल बस्तर संभाग के लोग शामिल हुए, बल्कि पड़ोसी राज्यों उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी बड़ी संख्या में आंध्रा समाज के लोग पहुँचे, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा।
सुबह से ही लामनी पार्क में श्रद्धालुओं और परिवारों का आना जाना लगा रहा। पारंपरिक पहनावे में पहुंचे समुदाय के लोगों ने सबसे पहले आंवले के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना कर कार्तिक मास के इस विशेष अनुष्ठान की शुरुआत की। पूजा के पश्चात सभी ने खुले वातावरण में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए सामूहिक पिकनिक का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों की छटा भी देखते ही बनती थी। भक्ति गीत, नृत्य, पारंपरिक खेलकूद और बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। परिवारों के बीच मेल मिलाप और सामाजिक सामंजस्य की भावना इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रही।
तेलुगु आंध्रा समाज में वन भोजनम का विशेष महत्व माना जाता है। प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और समृद्धि की कामना हेतु मनाया जाने वाला यह उत्सव समुदाय को एक सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है।
दिनभर चले इस कार्यक्रम में भक्ति, स्वाद और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोगों ने इसे बस्तर में आंध्रा समाज की परंपराओं के संरक्षण और प्रसार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया।
लामनी पार्क आज सचमुच रंग संस्कृति आस्था का अनोखा केंद्र बना रहा।



No comments