जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज जगदलपुर स्थित लामनी पार्क में कार्तिक मास के पावन अवसर पर बस्तर डिस्ट्रिक आंध्रा एसोसियन द्वारा भव्य वन ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज जगदलपुर स्थित लामनी पार्क में कार्तिक मास के पावन अवसर पर बस्तर डिस्ट्रिक आंध्रा एसोसियन द्वारा भव्य वन भोजनम का कार्यकम आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में बस्तर संभाग के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा, आंध्र प्रदेश व तेलांगना प्रांत से भी दूर दराज के आंध्रा समाज के बड़ी संख्या में लोग एक जुट हो कर कार्तिक मास पावन अवसर पर वन भोजनम कार्यक्रम में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुप्त उठाएंगे।
VO -तेलुगु कार्तिक मास में 'वन भोजनम' एक पारंपरिक उत्सव है जिसमें परिवार और तेलुगु समाज के लोग आंवले के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना के बाद पिकनिक के लिए जाते हैं। यह कार्तिक महीने में मनाया जाता है और इसमें खेलकूद, गाने और भक्ति पूजा के साथ-साथ खुले में भोजन किया जाता है, जो प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और समृद्धि की कामना का एक तरीका है।



No comments