Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कृषि विभाग द्वारा ग्राम टाकरागुड़ा, बड़ांजी, बेलर एवं छिन्दगाँव के किसानों को चना, मसूर एवं मटर बीज का वितरण

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कृषि विभाग लोहंडीगुड़ा द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं—RKVY, TRFA, CNFSM, Cropping Based System एवं ...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कृषि विभाग लोहंडीगुड़ा द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं—RKVY, TRFA, CNFSM, Cropping Based System एवं आत्मा योजना के अंतर्गत ग्राम टाकरागुड़ा, बड़ांजी, बेलर एवं छिन्दगाँव के किसानों को चना, मसूर एवं मटर बीज का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम 22 एवं 29 नवंबर 2025 को आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक किसान उपस्थित रहे तथा 130 किसानों को बीज का वितरण किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि


इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत लोहंडीगुड़ा की अध्यक्ष माननीया श्रीमती पदमा कश्यप उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि स्थायी समिति के सभापति माननीय हिडमो राम मंडावी ने की।

विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माननीय श्री लच्छूराम कश्यप कार्यक्रम में उपस्थित रहे।





इसके अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की—


सरपंच, टाकरागुड़ा – श्रीमती कमला बघेल


सरपंच, बड़ांजी – श्री महेंद्र सिंह भारद्वाज


उपसरपंच, बड़ांजी – श्री महेश कश्यप


सरपंच, छिंदगांव – श्री नथुराम मौर्य


पंच, बड़ांजी – श्री तुलाराम नाग


पूर्व सरपंच, बड़ांजी – श्री नरेन्द्र सिंह भारद्वाज


पुजारी, बड़ांजी – श्री शंकर सिंह भारद्वाज


पंच, बड़ांजी – श्री डमरूधर भारद्वाज



विभागीय अधिकारी/कर्मचारी


कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी एवं तकनीकी दल द्वारा किसानों को बीज वितरण के साथ उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी भी प्रदान की गई।



वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी – श्री रामनाथ मौर्य


ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी – श्री तरुण ठाकुर


बीटी.एम. – श्री युगेन्द्र पांडे


ए.टी.एम. – श्री विजय पैकरा.









अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने, उन्नत तकनीकों से खेती करने तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु वैज्ञानिक तरीके अपनाने का आग्रह किया। साथ ही प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।



इस बीज वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य—


◆किसानों को गुणवत्तापूर्ण प्रमाणित बीज प्रदान करना


◆वैज्ञानिक कृषि तकनीकों का प्रसार


◆खेती की लागत कम करना


◆क्षेत्र में चना, मसूर एवं मटर उत्पादन को बढ़ावा देना


◆किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना



किसानों में उत्साह

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति ने यह साबित किया कि क्षेत्र के किसान विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक एवं उत्साहित हैं।



No comments