Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने तोकापाल में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का लिया जायजा खिलाड़ियों से मिले, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया उत्साहवर्धन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर, 03 नवम्बर 2025  :  बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने सोमवार को तोकापाल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का निरी...

जगदलपुर, 03 नवम्बर 2025 :  बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने सोमवार को तोकापाल में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का निरीक्षण किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री सिंह ने खेल मैदान का दौरा कर प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर भोजन, ठहरने एवं चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।


कमिश्नर श्री सिंह ने सीनियर वर्ग बालक कबड्डी के सेमीफाइनल मैच में रायकोट एवं घाट धनोरा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस रोमांचक मुकाबले में घाट धनोरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसके अलावा, सीनियर वर्ग बालक खो-खो स्पर्धा में तोकापाल एवं रायकोट के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के खिलाड़ियों से भी वे रूबरू हुए और उनका मनोबल बढ़ाया। इस मैच में रायकोट की टीम विजेता रही।

इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत सुश्री नीलू तिर्की, नायब तहसीलदार श्री देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

No comments