केशकाल में एनएच-30 की खराब हालत के विरोध में व्यापारियों और नागरिकों ने किया पूर्ण बंद कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल...
केशकाल में एनएच-30 की खराब हालत के विरोध में व्यापारियों और नागरिकों ने किया पूर्ण बंद
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) की बदहाल स्थिति को लेकर गुरुवार को नगर बंद का आह्वान किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। सुबह से ही नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, चाय-पान ठेले और बाजार पूरी तरह बंद रहे। बंद के दौरान लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और सड़क सुधार की मांग की।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढों और धूल-किचड़ के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है, जिससे आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि धूल से माल-सामान खराब हो जाता है और ग्राहक भी दुकानों तक पहुंचने से कतराते हैं।
लोगों ने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण बार-बार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का काम शुरू करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक करने की चेतावनी दी है।
स्थानीय सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल ने भी बंद का समर्थन करते हुए कहा कि यह आंदोलन जनता की मजबूरी है, क्योंकि खराब सड़कों से क्षेत्र के विकास की रफ्तार थम गई है।
जनता की मांग:
•तत्काल एनएच-30 की मरम्मत शुरू की जाए
•सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच हो
•जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
कोंडागांव बंद के दौरान नगर में शांति रही, लेकिन जनता का संदेश साफ था अब और नहीं, सड़क चाहिए, दिखावा नहीं।


No comments