जगदलपुर/चित्रकोट: ग्राम पंचायत कुरेंगा में रविवार को कुरेंगा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह उत्साह और उमंग के मा...
जगदलपुर/चित्रकोट:
ग्राम पंचायत कुरेंगा में रविवार को कुरेंगा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह उत्साह और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में चर्चित इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल उपस्थित रहे।
विधायक गोयल ने विजेता टीम को 1 लाख रुपये की प्रथम पुरस्कार राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को उत्कृष्ट आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में विधायक गोयल ने कहा कि “खेल अनुशासन, एकता और परिश्रम का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभा अपार है, बस उन्हें अवसर और मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में खेलकूद और युवा गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए वे हरसंभव सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में खिलाड़ियों और आयोजकों को सम्मानित किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं। आयोजन समिति ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार जताया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य पदमनी कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, जनपद सदस्य सन्तु नाग, एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कुरेंगा प्रीमियर लीग का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के उत्साह का केंद्र रहा, बल्कि पूरे क्षेत्र में खेल और युवा सहभागिता का एक प्रेरक उदाहरण भी बना।


No comments