Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विधायक रेखचंद जैन ने किया सहकारी समिति कर्मचारी संघ के आंदोलन का समर्थन, शासन से की मांगों के शीघ्र समाधान की अपील

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:     बस्तर संभाग सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में चल रहे अनिश्चितकालीन धरन...

जगदलपुर:    बस्तर संभाग सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज विधायक रेखचंद जैन ने समर्थन प्रदान किया।

धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से चर्चा करते हुए विधायक जैन ने कहा कि सहकारी समिति शासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से प्रदेश में धान खरीदी प्रारंभ होने जा रही है, ऐसे में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहना चिंता का विषय है।

विधायक जैन ने आगे कहा कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ की सभी मांगें पूरी तरह जायज हैं और शासन को चाहिए कि वह उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र समाधान निकाले, जिससे किसानों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी हेमू उपाध्याय, अमरनाथ सिंह, विजय सिंह एवं कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments