जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुमड़पाल में आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहाँ 30 लाख रुपये की लागत से...
जगदलपुर: दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुमड़पाल में आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। यहाँ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले “महतारी सदन भवन” का भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह बड़े ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चित्रकोट विधानसभा के विधायक श्री विनायक गोयल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनायक गोयल ने कहा कि अब हमारी माताएँ और बहनें धूप और बारिश में बैठने के लिए मजबूर नहीं रहेंगी। महतारी सदन महिलाओं के लिए सम्मानजनक और सुरक्षित स्थान प्रदान करेगा, जहाँ वे सामाजिक, सांस्कृतिक और शासकीय गतिविधियों में भाग ले सकेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिलाओं के लिए एक सुसज्जित केंद्र स्थापित किया जाए, जहाँ वे आत्मनिर्भरता, शिक्षा और सामुदायिक विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा कर सकें। विधायक ने यह भी जोड़ा कि “महतारी सदन केवल एक भवन नहीं, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक होगा, जो ग्रामीण समाज की रचनात्मक शक्ति को और सुदृढ़ करेगा।
विनायक गोयल ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा में विकास कार्यों की गति निरंतर तेज हो रही है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक ढाँचों के साथ-साथ महिला विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर गाँव में बुनियादी सुविधाएँ पहुँचें और महिलाएँ आत्मविश्वास के साथ समाज के हर क्षेत्र में अग्रसर हों,उन्होंने कहा।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदेई कश्यप, उपाध्यक्ष हरी प्रसाद कश्यप, जनपद सदस्य कमलु कवासी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष बघेल, मण्डल अध्यक्ष देवीप्रसाद वेंजाम, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, सरपंच प्रतिनिधि, सचिव, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। महतारी सदन के निर्माण से गुमड़पाल की महिलाओं को अब एक स्थायी और सम्मानजनक मंच मिलेगा, जहाँ वे समाज और परिवार के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकेंगी।



No comments