जगदलपुर: शिक्षा विभाग के नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कल्याण संघ, जिला बस्तर द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया के सफल संपन्न होने पर रविवार, 9 नवं...
जगदलपुर: शिक्षा विभाग के नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कल्याण संघ, जिला बस्तर द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया के सफल संपन्न होने पर रविवार, 9 नवंबर 2025 को मुरिया सदन भवन (पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने) में एक भव्य आभार समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारीगण, संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और गर्व से सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद संघ के अध्यक्ष उमेश मेश्राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
यह सफलता हमारे वर्षों के सामूहिक संघर्ष और एकजुटता का परिणाम है। कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होना विभागीय इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि संघ सदैव कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से खंड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता (जगदलपुर), जगदीश पात्र (दरभा), कैलाश चौहान, दिव्य सोनी, देवराज कश्यप, और राकेश खापड़े उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संघ की एकता और प्रयासों की सराहना की तथा कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने स्नेह भोज का आनंद लिया और एक-दूसरे को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।



No comments