◆स्वास्थ्य के साथ समाज निर्माण में मितानिनों की है उल्लेखनीय भूमिका-भरत कश्यप जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) : - लोहंडीगुड़ा अंतर्गत ग्राम पं...
◆स्वास्थ्य के साथ समाज निर्माण में मितानिनों की है उल्लेखनीय भूमिका-भरत कश्यप
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहंडीगुड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया में आज सरपंच भरत कश्यप की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक परिवेश में मितानिन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मितानिनों के कार्य,सेवा एवं समर्पण को याद किया गया ,तत्पश्चात सरपंच भरत ने मितानिनों का सम्मान किया,कश्यप ने कहा कि अपनी सेवा के माध्यम से मितानिनों ने समाज के निर्माण में अपनी और उल्लेखनीय भूमिका निभाई हैं।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था तंत्र के साथ स्वास्थ्य को लेकर मितानिन जो कर रहे हैं वह सराहनीय है,नवरात्रि का पर्व हो या किसी और त्योहार का मितानिन बिना छुट्टी के काम पर डटे रहते हैं।
इस दौरान सरपंच द्वारा उपस्थित मितानिनों का सम्मान किया गया। इस दौरान पीलूराम बघेल,रामसिंह कश्यप,तुलसी मण्डावी,लखन कश्यप,सुदरू सेठिया,सावेंद्र सेठिया,अजय बघेल,चेतन ग्वाल,मितानिन एमटी प्रमिला जयसवाल,मुन्नी सेठिया सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।



No comments