Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

वंदे मातरम् के 150वें स्मरणीय उत्सव पर दंतेवाड़ा में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन एवं यूनिटी मार्च का आयोजन

यह भी पढ़ें -

दंतेवाड़ा: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्मरणीय उत्सव के अवसर पर दंतेवाड़ा जिला देशभक्ति और एकता के रंग में रंग गया। मां दंतेश्वरी मंद...

दंतेवाड़ा:

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्मरणीय उत्सव के अवसर पर दंतेवाड़ा जिला देशभक्ति और एकता के रंग में रंग गया। मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों नागरिकों, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले के कारली, जावंगा, लाईवलीहुड कॉलेज तथा मेंडका डोबरा मैदान सहित विभिन्न स्थानों पर ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि युवाओं की पदयात्रा ने पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और समरसता का संदेश फैलाया।

अपने संबोधन में सांसद महेश कश्यप ने कहा 

वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।

उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय नेतृत्व, अटूट संकल्प और भारत की अखंडता के लिए किए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने देश की एकता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता को राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया।

ग्राम कारली में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सांसद कश्यप ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जी. वेंकट, विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रामू नेताम, कुणाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन के दौरान दंतेवाड़ा देशभक्ति और एकता के स्वर से गूंज उठा 

वंदे मातरम्, भारत माता की जय

No comments