जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: ग्राम गढ़िया के युवा एवं जनसेवी सरपंच भरत कश्यप ने आज गढ़िया स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अपने सक्...
जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा: ग्राम गढ़िया के युवा एवं जनसेवी सरपंच भरत कश्यप ने आज गढ़िया स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। अपने सक्रिय और जनहितैषी कार्यों के लिए जाने जाने वाले सरपंच कश्यप ने विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की तथा शिक्षण कार्य, विद्यालय की सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि “बस्तर के ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत केवल उन्हें सही दिशा और अवसर देने की है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी आवश्यकता या समस्या की स्थिति में वे ग्राम पंचायत और प्रशासन के साथ मिलकर विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।
सरपंच ने कक्षाओं में जाकर बच्चों का हाल जाना, उनकी पढ़ाई, भोजन और आवास व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं, शिक्षकों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने शिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच निरंजन बघेल, तुलसी मण्डावी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
भरत कश्यप ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो ग्रामीण समाज को आगे बढ़ा सकती है और आने वाले समय में गढ़िया के बच्चे भी जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे।


No comments