◆धान खरीदी में किसी भी तरह की समस्या हो उसका हल करेंगे-भरत कश्यप जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के अंत...
◆धान खरीदी में किसी भी तरह की समस्या हो उसका हल करेंगे-भरत कश्यप
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला के लोहण्डीगुड़ा विकास खंड के अंतर्गत गढ़िया धान खरीदी केंद्र का ग्राम सरपंच भरत कश्यप द्वारा किया निरीक्षण किया गया,धान खरीदी केंद्र में भरत किसानों से मिले एवं उनसे बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना एवं मौके पर ही उनके समस्याओं का निराकरण किया।
धान खरीदी केंद्र में किसानों ने बताया कि टोकन काटने को लेकर कुछ समस्या आ रही है, मौके पर भरत ने टोकन को लेकर आ रही समस्या से तहसीलदार को अवगत कराया और इस तरह उसका निराकरण किया गया।
गढ़िया सरपंच भरत ने कहा कि धान खरीदी में कोई भी समस्या ना हो इसका हम पूरा प्रयास करेंगे और कैसे भी समस्या हो उसके निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे शासन प्रशासन को जरूरत होने पर समस्याओं से अवगत कराएंगे किसान निश्चिंत रहे और अपनी हर तरह की बातों को सामने रखें।



No comments