जगदलपुर, 10 नवम्बर 2025: राष्ट्रऋषि, प्रखर विचारक और भारतीयता के अग्रदूत पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच, बस...
जगदलपुर, 10 नवम्बर 2025:
राष्ट्रऋषि, प्रखर विचारक और भारतीयता के अग्रदूत पूज्य दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच, बस्तर विभाग द्वारा आज बस्तर चेंबर भवन, जगदलपुर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ठेंगड़ी जी के जीवन दर्शन, संगठन कौशल, स्वदेशी चिंतन और आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि ठेंगड़ी जी ने अपने जीवन को राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित किया और मजदूर, किसान, युवा, व्यापारी सहित समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता के भाव को जगाया।
वक्ताओं ने उनके द्वारा स्थापित भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की ऐतिहासिक भूमिका और सामाजिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रमुख श्री यज्ञ दत्त जी रहे।
इस अवसर पर डॉ. राम राकेश जांगिड़ (संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, बस्तर संभाग), मालिना हालदार एवं अनिल शुक्ला ने ठेंगड़ी जी के विचारों को आज के परिप्रेक्ष्य में अपनाने और स्वदेशी अभियान को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन देवेंद्र देवाँगन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन किशोर पारख जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस आयोजन में स्वदेशी जागरण मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के अनेक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समापन संदेश में कहा गया
राष्ट्रनिर्माण का मार्ग संगठन, स्वावलंबन और स्वदेशी की भावना से ही होकर जाता है यही ठेंगड़ी जी का शाश्वत संदेश है।


No comments