Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शासन आदेशों की प्रतीकात्मक होलिका दहन, सहकारी समिति कर्मचारी संघ का विरोध तेज़

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने आज शासन के विभिन्न आदेशों की प्रतीकात्मक होलिका दहन कर अपना विरोध दर्ज क...

जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने आज शासन के विभिन्न आदेशों की प्रतीकात्मक होलिका दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। संघ अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीते कई दिनों से लगातार हड़ताल पर बैठा है। कर्मचारियों का कहना है कि शासन की नीतियां न केवल उनके हितों के खिलाफ हैं, बल्कि सहकारी समितियों के सुचारु संचालन को भी प्रभावित कर रही हैं।


इसी बीच, धमतरी जिले में सहकारिता विभाग के उपायुक्त एवं उप पंजीयक प्रदीप ठाकुरे द्वारा एक पत्र जारी कर ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित छाती (पंजीयन क्रमांक 650) के प्रबंधक नरेन्द्र कुमार साहू के खिलाफ थाना कुरूद में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्र के अनुसार, निरीक्षण के दौरान समिति बंद पाई गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रबंधक द्वारा हड़ताल में रहने  का हवाला देते हुए समिति की चाबी देने से इनकार कर दिया गया। विभाग ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इधर, संघ के नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई कर्मचारियों की आवाज़ दबाने का प्रयास है। उनका तर्क है कि जब तक शासन उनकी चार सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेता, आंदोलन जारी रहेगा। 

उल्लेखनीय है कि धान खरीदी की प्रक्रिया आगामी 15 नवम्बर 2025 से शुरू होने वाली है। ऐसे में समितियों की बंदी और कर्मचारी आंदोलन ने प्रशासनिक तैयारियों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

राज्य भर में जारी इस हड़ताल से किसानों में भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि समितियों के माध्यम से धान खरीदी की पूरी व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

No comments