रायपुर: बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का टीज़र आगामी 14 नवम्बर 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि पर...
रायपुर:
बहुप्रतीक्षित हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का टीज़र आगामी 14 नवम्बर 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म स्वास्थ्य के बढ़ते बाजारीकरण के गंभीर मुद्दे को केंद्र में रखती है।
फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी कि दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए टीज़र 14 नवम्बर को और ट्रेलर 1 दिसम्बर 2025 को जारी किया जाएगा। फिल्म की पहली झलक के रूप में आने वाला टीज़र दर्शकों के बीच विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि मानव मार्केट केवल एक कहानी नहीं, बल्कि आज के दौर में आम नागरिक के जीवन से जुड़े एक सच्चे सवाल को पर्दे पर उतारने का प्रयास है जहाँ स्वास्थ्य, सेवा नहीं बल्कि बाजार की वस्तु बनता जा रहा है।
फिल्म के पोस्टर और पहले से जारी किए गए कुछ वीडियो क्लिप्स ने दर्शकों के बीच गहरी जिज्ञासा और जुड़ाव पैदा किया है। अब सभी को बेसब्री से इंतज़ार है 14 नवम्बर का, जब टीज़र के माध्यम से फिल्म की पहली झलक सामने आएगी।


No comments